राजनांदगांव

भाईचारे को और मजबूत बनाने की कोशिश कर रही कांग्रेस और भूपेश सरकार-छन्नी
29-Jan-2023 3:35 PM
भाईचारे को और मजबूत बनाने की कोशिश कर रही कांग्रेस और भूपेश सरकार-छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी।
खुज्जी विधानसभा में जारी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा दूसरे दिन ग्राम भर्रीटोला से होते हुए तेलीनबांधा, घोरतलाब, सडक़ चिरचारी होते सडक़ बंजारी में समाप्त हुई। लगातार दूसरे दिन यात्रा में शामिल यात्रियों ने 10 किमी का सफर किया। इस दौरान खेत-गौठान तक भी विधायक छन्नी साहू और कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकार्ता अलख जगाने पहुंचे।

खुज्जी क्षेत्र में विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि कांग्रेस की कार्यकर्ता होने के बाद ही मैं विधायक हूं। इस यात्रा में मेरा योगदान उतना ही जितना किसी कार्यकर्ता का है। उन्होंने जगह-जगह पर ग्रामीणों और यात्रा से जुड़े लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाईचारे को और मजबूत बनाने की कोशिश कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार कर रही है।

विपिन गोस्वामी ने कहा कि गांधीवादी विचारधारा के साथ खड़ा हर व्यक्ति इस यात्रा का हिस्सा है। कांग्रेस ही वह विकल्प है, जो अराजकता और हिंसा को खत्म कर सुराज स्थापित कर सकती है। उन्होंने लोगों से इस यात्रा में जुडऩे की अपील की। ब्लॉक अध्यक्ष रितेश जैन ने कहा कि कांग्रेस सरकार में विधायक छन्नी साहू के प्रयासों से विकास का नया अध्याय लिखा गया है।

यात्रा के दौरान रामछत्री चंद्रवंशी, चुम्मन साहू,  राजकुमारी सिन्हा, लादूराम तुमरेकी,  चंद्रिका वर्मा, विजय साहू, अमित अग्रवाल, एकनाथ सिन्हा, कमलेश यादव, मनोज सिन्हा,  कन्हैया कोले, बिट्टू भाटिया, राजू सिन्हा, ललित कुमार साहू, लीला कोठारी, धनेश्वरी यादव, सुरेश सहारे, चैतराम साहू, राजू मंडावी, अलख राम, सोनू गोसेल, एवन कुमार, रजलाल निषाद, मिलाप दास, जान्तु राम, जाहिद खान, धनेन्द्र कोठारी, कमलू राम, सूरज लाल, उमराव चंद्रवंशी, कृष्णा राम, राजभान, अनूप साहू, सुकारोबाई समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news