राजनांदगांव

राजनांदगांव, 29 जनवरी। प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाओं को नवा छत्तीसगढ़ में नवा जतन करार दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन के साथ ही जनहितैषी निर्णय लागू हुए। 4 वर्षों में इसका बड़ा असर दिखा है। यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को उच्च मानकों तक ले जाने प्रयासरत है।
जिपं सदस्य यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के लिए कई नई घोषणाएं की है। कांग्रेस ने अपने वायदे के अनुसार युवाओं को अप्रैल माह से 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता की घोषणा कर दी है। इस घोषणा से युवा वर्ग में संतुष्ट है। सहकारिता के क्षेत्र में मुख्यमंत्री लगातार नवाचार के प्रयास कर रहे हैं।
इसे लेकर उन्होंने गौठान योजना शुरू की और फिर इसे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के तौर पर विकसित कर ग्रामीणों को व्यवसायिक अवसर प्रदान किया जा रहा है।