राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला के तहत कॉर्पोरेट जगत की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी एसआईएस इंडिया लिमिटेड द्वारा जिले के सभी शिक्षित बेरोजगार युवकों को सुरक्षा के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने 28-1 खोखर गांव थाना क्षेत्र में सुरक्षा जवानों की विशेष भर्ती रैली कैम्प परिसर में आयोजित की गई। खडग़ांव थाना क्षेत्र से भर्ती रैली के लिए लगभग 50 युवकों ने भाग लिया।
क्षेत्र के सभी युवकों का शारीरिक माप के अंतर्गत ऊंचाई, सीना, वजन और लिखित परीक्षा ली गई। सभी मापदंडों को पूरा करने के पश्चात हरगांव थाना क्षेत्र से 17 युवकों को सफल प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया।
सभी चयनित युवा एसआईएस के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र जिला जशपुर 1 माह के प्रशिक्षण के लिए जाएंगे। इसके पश्चात भारतीय पुरातात्विक एवं औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा कार्य हेतु स्थायी नियुक्ति प्रदान की जाएगी। इसकी जानकारी एसआईएस सुरक्षा कंपनी के सीनियर भर्ती अधिकारी डीएन सिन्हा ने दी।