राजनांदगांव
मुख्य अभियंता ने किया ध्वजारोहण
29-Jan-2023 3:44 PM

राजनांदगांव, 29 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में गणतंत्र दिवस मनाया गया। क्षेत्रीय मुख्यालय के प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विद्युत कंपनी राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विद्युत कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। मुख्य अभियंता श्री मेश्राम ने अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कम्पनीज रायपुर के संदेश का वाचन किया गया। इस पावन अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले विद्युतकर्मियों को सम्मानित किया गया।