दुर्ग

अवैध प्लाटिंग करने वालों पर निगम कराएगी एफआईआर
29-Jan-2023 3:47 PM
अवैध प्लाटिंग करने वालों पर निगम कराएगी एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 29 जनवरी।
नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत कुरूद इलाके में अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध शनिवार को बड़ी कार्रवाई की गई। कुछ दिनों से अवैध प्लाटिंग को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसको देखते हुए निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। 

शनिवार को अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध कार्रवाई करने निगम प्रशासन का अमला कुरुद क्षेत्र पहुंचा था, साथ में तहसीलदार क्षमा यदु सहित पुलिस बल भी मौके पर मौजूद थी। अवैध प्लाटिंग के कार्रवाई के दौरान कोई भी मौके पर मौजूद नहीं हुआ। भूस्वामी एवं अवैध प्लाटिंग करने वालों का पता लगाया जा रहा है, तहसीलदार सोमवार को खसरा नंबर सहित इसकी रिपोर्ट भिलाई निगम को देगी। इस आधार पर अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए एफ.आई.आर. दर्ज करवाया जायेगा।

ज्ञात हो कि 5 अलग-अलग स्पॉट पर लगभग 25 एकड़ के क्षेत्रफल पर अवैध प्लाटिंग करने की तैयारी की जा रही थी, इसके लिए मुरूम से जमीन को समतल करने का काम किया जा रहा था, इधर प्लाट में भीतर जाने के लिए मार्ग संरचना भी तैयार किया गया था, आरसीसी पोल आदि के माध्यम से अवैध प्लाटिंग की संपूर्ण तैयारियां की जा रही थी। खेती की जमीन को अलग-अलग हिस्सों में विभाजित कर प्लाटिंग की तैयारी की जा रही थी। चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज जाने के रास्ते पर अवैध प्लाटिंग को अंजाम देने पुख्ता इंतजाम किए जा रहे थे। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग व निगम से भी किसी भी प्रकार की परमिशन नहीं ली गई। निगम को अवैध प्लाटिंग की जानकारी मिलने पर आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर कार्रवाई किए। दो जेसीबी और चार डंपर की मदद से दोपहर बाद तक 12 ट्रिप मुरूम की जब्ती की जा चुकी थी। 

अवैध प्लाटिंग न हो इसके लिए जेसीबी के माध्यम से मार्ग संरचना में जगह-जगह गड्ढे कर इसे रोकने की कार्रवाई की गई। पोल आदि को हटाया गया। एक बड़े भूभाग को टुकड़ों में विभाजित कर विक्रय किए जाने के प्रयास को लेकर निगम अधिनियम 1956 की धारा 292 के तहत कार्रवाई की गई। कार्रवाई में भवन अनुज्ञा विभाग के उप अभियंता सिद्धार्थ साहू, सहायक राजस्व अधिकारी जगदीश तिवारी आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news