रायपुर

राजधानी में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 12 फरवरी को
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जनवरी। आम आदमी पार्टी जिला रायपुर के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन में आगामी 12 फरवरी को होगा। इस सम्मेलन की तैयारी के लिए रविवार संध्या 6 बजे पार्टी मुख्यालय पंचशील नगर में राजधानी के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई है।
रायपुर जिला अध्यक्ष नंदन कुमार सिंह एवं सचिव विजय कुमार झा अधिवक्ता ने बताया है कि बैठक में कार्यक्रम स्थल व अन्य समस्त व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की जाएगी। उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी संजीव झा विधायक नई दिल्ली सरकार एवं प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी की उपस्थिति में सम्मेलन होगा। तदोपरांत आगामी 19 मार्च के कार्यक्रम पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में वरिष्ठ नेता सूरज उपाध्याय, मुन्ना बिसेन, दुर्गा झा, उत्तम जयसवाल, एसके नायडू, एमएस हैदरी, पुष्पेंद्र परिहार, पवन सक्सेना, धीरज ताम्रकार, सागर क्षीरसागर, संतोष कुशवाहा, वीरेंद्र पवार, नरेंद्र ठाकुर, नीरज चंद्राकर , मुकेश देवांगन, कलावती मार्को, अनुषा जोसेफ, विजयलक्ष्मी तिवारी सहित वरिष्ठ पदाधिकारी बैठक में भाग लेंगे। 19 मार्च को महारैली सभा में राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली शिरकत करेंगे।