कोरिया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वर्ण शताब्दी पथ संचलन
29-Jan-2023 6:16 PM
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वर्ण शताब्दी पथ संचलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 29 जनवरी। चलें गाँव की ओर हम सब चलें गाँव की ओर । गाँव-गाँव है मंदिर अपना ग्रामीण है भगवान, चलें गाँव की ओर हम सब, की थीम पर आरएसएस का स्वर्ण जयंती पथसंचलन किया गया। रविवार को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल से पथसंचलन शुरू हुआ,पथसंचलन में मध्यक्षेत्र सह बौद्धिक प्रमुख मुख्य वक्ता नागेन्द्र वशिष्ठ व जिला संघचालक कोरिया ललितेश कुमार के साथ काफी संख्या में स्वयंसेवक एक स्वर में चलते हुए पथसंचलन किया। रास्ते भर घर की महिलाओं ने उनपर फूल बरसाए।

जिला संघचालक कोरिया ललितेश कुमार ने बताया कि किसी भी समाज को समर्थ होने के लिए और वह शक्ति सदा सर्वदा एक जैसी बनी रहने के लिए समाज में समाज हितेच्छु, प्रामाणिक, कष्ट उठाने के लिए सदैव तत्पर, उद्योगशील, कर्तव्यदक्ष तथा त्यागी कार्यकर्ताओं की उज्जवल परम्परा निर्माण होनी चाहिए और यह कार्य निरंतर होते रहना चाहिए। इस मूलगामी परिस्थिति निरपेक्ष प्रवाह का कार्य संघ ने धारण किया है। इन्हीं भावों को लेकर कोरिया जिले के स्वयंसेवकों का पथ संचलन स्वर्ण शताब्दी आयोजित किया गया है।


अन्य पोस्ट