महासमुन्द

महासमुंद, 29 जनवरी। नगर पालिका परिषद में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग की मौजूदगी में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने ध्वज फहराया। राष्ट्रा ध्वज तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर सभापति व पार्षद पवन पटेल, हफीज़ कुरैशी, अमन चंद्राकर, देवीचंद राठी, बबलू हरपाल, मनीष शर्मा, निखिलकांत साहू, डमरूधर मांझी, राजेन्द्र चंद्राकर,मुन्ना देवार, रिंकू चंद्राकर, मंगेश टांकसाले, मीना वर्मा, सरला गोलू मदनकार, जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर,दाऊलाल चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा, एल्डरमेन अनवर हुसैन, गुरमीत सिंह चावला, खिलावन बघेल, सोमेश दबे, राजेश जैन, गौरव चंद्राकर, तारा चंद्राकर, सती चंद्राकर,भूमिका ध्रुव, ममता चंद्राकर, लता कैलाश चंद्राकर, सीएमओ डी एल वर्मन, नीतू प्रधान, ममता बग्गा, राखी ठाकुर, प्रेमशीला बघेल सहित नागरिक तथा कर्मचारी मौजूद थे।