बेमेतरा

कर्मठ देवांगन समाज का प्रतिनिधित्व हर क्षेत्र में-योगेश
29-Jan-2023 6:21 PM
कर्मठ देवांगन समाज का प्रतिनिधित्व हर क्षेत्र में-योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 29 जनवरी। ब्लाक के ग्राम कुसमी में ब्लॉक स्तरीय मां परमेश्वरी जयंती मनाई गई। माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ग्राम कुसमी में शोभा यात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में समाज की सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण करता शामिल हुई। शोभा यात्रा गांव में भ्रमण के बाद आयोजन स्थल पर समाप्त हुई।

 समारोह में भाजपा के पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, किसान नेता योगेश तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता हीरालाल साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी, पंचराम साहू सदस्य सेवा सहकारी समिति कुसमी, नीमा मोहन वर्मा सरपंच ग्राम कुसमी, बल्लू देवांगन उपसरपंच मूलमुला, विजय सिन्हा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बेमेतरा, राजेश शर्मा समाजसेवी, घनश्याम देवांगन, दीपेश साहू बतौर अतिथि शामिल हुए। सभी अतिथियों को शाल, स्मृति चिन्ह व माता परमेश्वरी की आरती भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।

इस अवसर पर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया गया। समारोह में राजू देवांगन, छत्र कुमार देवांगन, पुष्पा देवांगन, मालती देवांगन, सीमा देवांगन, कुसमी से बुधनी राम देवांगन, घनश्याम, राम सहाय, भुवन, ग्राम बीजाभाट से मन्नू देवांगन, बंसी देवांगन, बेमेतरा से राम शरण, राम प्रकाश देवांगन, बलदाऊ प्रसाद देवांगन आदि सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

देवांगन समाज ने बेमेतरा जिले का नाम रोशन किया

ब्लॉक देवांगन समाज बेमेतरा के अध्यक्ष बाल हरि देवांगन ने अध्यक्षीय भाषण दिया। जिसमें समाज की वर्तमान चुनौती को रेखांकित किया गया। उद्बोधन की अगली कड़ी में योगेश तिवारी ने बताया कि देवांगन समाज कर्मठ लोगों का समाज है यहां सभी देवांगन बंधुओं के बीच आकर प्रसन्नता महसूस कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि वह देवांगन समाज के वरिष्ठ नेताओं के सानिध्य में रहे हैं। बेमेतरा क्षेत्र के पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने बताया कि देवांगन जन आज अपनी कर्मठता के बल पर बेमेतरा क्षेत्र में समाज का नाम रोशन किया है, वह अपने परिश्रम से व्यवसाय के क्षेत्र में निरंतर प्रगति पर है। इसके बाद जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने बताया कि पहली बार आज मैंने जाना कि देवांगन समाज का एक देवांगन पुराण भी है, इसमें दीपचंद देवांगन का उल्लेख है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news