बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 जनवरी। न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा सीमेंट संयंत्र ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर संयंत्र प्रमुख राजू रामचंदन सहित सहित सभी विभागाध्यक्ष, सुदीक्षा लेडिज क्लब की अध्यक्ष जयंती रामचंदन, कर्मचारीगण तथा उनके परिवार बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
राजू रामचंदन के ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी गयी तथा भारतमाता के जयकारे का उदघोष के साथ भव्य गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात उन्होंने परेड की सलामी ली तथा निरीक्षण किया।
उन्होंने चार बिन्दुओं पर विशेष बल देते हुए कहा कि संयंत्र के कर्मचारियों को सिर्फ लक्ष्य अनुरुप उत्पादन ही हमारा ध्येय नहीं है अपितु पूरी सुरक्षा एवं सावधानी के साथ कार्य करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करना महत्वपूर्ण है। इसके अलावा कार्य की गुणवत्ता में निरंतरता एवं प्रतिबद्धता भी आवश्यक है। कार्य परिसर एवं समस्त वातारण की स्वच्छता को बनाए रखने पर जोर दिए। संयंत्र के कार्य के साथ ही साथ परिवार के प्रति जिम्मेदारियों को निर्वहन करते हुए आगे बढने हेतु प्रेरित किए।
सीएसआर कौशल विकास प्रषिक्षण केन्द्र से आई प्रशिक्षार्थियों ने देशभक्ति गीत पर नृत्य की भव्य प्रस्तुति दी। इसके उपरांत संयंत्र प्रमुख राजू रामचंदन ने विभिन्न विभागों द्वारा तैयार किए गए वेस्ट से बेस्ट मॉडल का निरीक्षण किया।