दुर्ग

गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा
29-Jan-2023 6:24 PM
गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर कुम्हारी नगर के अनेक सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं एवं स्कूलों सहित नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर तिरंगा फहराया गया। कई प्रतिष्ठित संगठनों ने भी  गणतंत्र दिवस को बड़े हर्ष उल्लास व गरिमापूर्ण ढंग से मनाया।

नगर पालिका परिषद कुम्हारी में अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने ध्वजारोहण किया। उक्त आयोजन में पालिका के  उत्कृष्ठ कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया। अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने अपने उद्बोधन में आजादी की लड़ाई में हुए शहीदों को नमन करते हुए नगर वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं  को विस्तार से बताते हुए नगर में तेजी से चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी साथ इस कार्य में सबकी भागीदारी के लिए धन्यवाद भी व्यक्त किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्राचार्या लता रघु कुमार के नेतृत्व में सांसद प्रतिनिधि रामकुमार सोनी ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर प्राचार्य सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं जनप्रतिनिधि व शाला विकास समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।

वार्ड क्रमांक 15 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी दुर्गा मंदिर प्रांगण में पूर्व पार्षद राजू निषाद ध्वजारोहण किया। 

इस दौरान मुख्य रूप से आर.डी.राव, वार्ड पार्षद रागिनी राजू निषाद, अनिल मिश्रा, डॉ.आर.के.निषाद एवं पंडिताईन केतकीय त्रिपाठी उपस्थित थे। पुलिस थाना में  थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने ध्वजारोहण किया। व्यापारी संघ द्वारा भी स्टेशन चौक में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर   बड़ी संख्या में नगर के व्यापारी शामिल हुए।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय भसीन छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रहे । आइसीएफएआई यूनिवर्सिटी कुम्हारी में  कुलपति डॉ. सत्य प्रकाश दुबे  ने विश्वविद्यालय के छात्रों के परेड के साथ ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि हम चाहे जितनी भी तकनीक को समझ लें जान लें लेकिन हमारे संकल्प सदैव देशहित में देश के लिए हो। संस्था के कुलसचिव डॉ. रविकिरण ने आभार व्यक्त किया।

रावतपुरा कॉलेज कैम्पस में प्रो. नीतू त्रिपाठी नोडल अधिकारी नर्सिंग छ ग ने ध्वजारोहण किया। अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर पार्षद थनेश पटेल एवं ओम नारायण वर्मा सहित अन्य पार्षदगण मौजूद रहे । विचक्षण जैन विद्यापीठ में  उपाध्यक्ष सुपारक चंद गोलछा ने ध्वजारोहण कर  गणतंत्र दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। 

उदय कान्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में जगभान यादव, सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल में मिथलेश यादव एवं छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल में प्राचार्य रूखमणी ने ध्वजारोहण किया।  विद्यादीप पब्लिक स्कुल में संचालक बल्ला सोनकर द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

इस मौके पर स्कूल प्रबंधक रामेश्वर सोनकर प्राचार्य सहित स्कूल के शिक्षकगण व बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे। बच्चों ने सुंदर गीत व कविताएं प्रस्तुत की। स्प्रिगडेल्स पब्लिक स्कूल में पार्षद सुधाकर त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया एवं प्राचार्य राजेश सिंह ने आभार व्यक्त किया बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। विद्याज्योति हायर सेकेंड्री स्कूल में फादर लिगो मैथ्यू ने ध्वजारोहण किया।

शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक शाला बाजार चौक कुम्हारी में संकुल स्तर पर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण संकुल समन्वयक मदनलाल साहू के द्वारा किया गया स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर भारत माता की जय तिरंगे झंडे की जयकारों से नगर का भ्रमण भी किया। शीरन पब्लिक स्कूल में प्राचार्य कलविंदर कौर ने ध्वजारोहण किया।   

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी, शासकीय आयुर्वेद अस्पताल में भी शान से लहराया तिरंगा। प्रेस क्लब कुम्हारी में वरिष्ठ पत्रकार एवं संरक्षक डॉ. मोहन आनंद द्वारा  ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर उन्होंने समाज के प्रति पत्रकारों की जिम्मेदारियों का जिक्र किया । प्रत्येक वर्ष की भांति इसवर्ष भी प्रेस क्लब द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम की प्रस्तुति पत्रकारों द्वारा दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news