सरगुजा

हाईवे पर 25 मिनट तक जाम में फंसी रही एंबुलेंस, नहीं सुधर रही यातायात व्यवस्था
29-Jan-2023 7:02 PM
 हाईवे पर 25 मिनट तक जाम में फंसी रही एंबुलेंस, नहीं सुधर रही यातायात व्यवस्था

सडक़ किनारे खड़े बेतरतीब गाडिय़ों से जगह-जगह लग रहा जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 जनवरी।
अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ नेशनल हाईवे मार्ग पर मारुति शोरूम के सामने रविवार की दोपहर बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण जाम लग गया। इस जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गया। करीब 25 मिनट तक एंबुलेंस के फंसे होने के बाद यातायात कर्मी ने मौके पर पहुंच जाम हटवाने का प्रयास किया, जिसके बाद मार्ग सुचारु रुप से चालू हो सका। 

शहर में जाम लगने की यह कोई नई घटना नहीं है, इसके पहले भी शहर में दुकानदारों द्वारा सडक़ पर सामान रख देने एवं सडक़ किनारे वाहनों की पार्किंग कर देने के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।

कुछ दिन पहले पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के रिंग रोड में अवैध रूप से वाहनों के पार्किंग पर कार्रवाई की गई थी, इसके अलावा  शहर के मुख्य मार्ग देवीगंज रोड सहित स्कूल रोड में भी दुकानदारों को सामान बाहर नहीं रखने को लेकर समझाइश दी गई थी, पर स्थिति जस की तस बनी हुई है।

शहर के रिंग रोड,एमजी रोड पर सामान रखने व वाहनों के गलत तरीके से खड़े करने के कारण जगह-जगह जाम लग रहे हैं। आज ऐसा ही नजारा अंबिकापुर नगर के मनेंद्रगढ़ मार्ग में मारुति शोरूम के सामने दिखा जहां कई वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े थे, जिसके कारण वहां जाम की स्थिति निर्मित हो गई। जाम की सूचना के बाद एक यातायात कर्मी वहां आया और लगभग 15  मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया जिसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से प्रारंभ हो सकी।

शहर में यातायात व्यवस्था की जो स्थिति है, किसी के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। जाम में एंबुलेंस वाहन तक 20 से 25 मिनट तक फंस जा रहे हैं, यह समय गंभीर मरीजों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते हैं। अगर जाम में एंबुलेंस और मरीज फंस रहे हैं तो यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

एमजी रोड पर इस कारण लग रहा जाम
अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ मार्ग पर जाम लगने की मुख्य वजह यह है कि इस मार्ग में होली क्रॉस स्कूल के बाद मोटरसाइकिल व कार के कई शोरूम हैं। शोरूम वाले जहां  पुरानी वाहनों को बेचने के लिए सडक़ से लगाकर ही वाहन खड़े कर दिए हैं तो कई लोग बेतरतीब तरीके से सडक़ किनारे वाहन को खड़े कर दे रहे हैं। सडक़ के दूसरी ओर कई ठेले वाले अपनी दुकान लगाकर मार्ग को अवरुद्ध कर रहे हैं, इस कारण जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।


जाम की स्थिति से निपटने के लिए त्रिनेत्र नंबर के हेल्पलाइन पर करें फोन-एसपी
शहर में यातायात व्यवस्था के नहीं सुधारने को लेकर सरगुजा एसपी भावना गुप्ता से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अवैध रूप से वाहनों के पार्किंग के विरुद्ध लगातार कार्रवाई चल रही है। पुलिस गश्ती दल व महिला गश्ती दल शहर में घूम रहा है।शहर काफी बड़ा है अगर कहीं जाम की स्थिति निर्मित होती है तो जन साधरण लोग त्रिनेत्र के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें उन्हें तत्काल रिस्पांस मिलेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news