बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 जनवरी। बस्तर के सांसद दीपक बैज ने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो पदयात्रा’ को ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा कि यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी देश से नफरत भरे माहौल को दूर कर प्यार और भाईचारे का बीजारोपण करने में पूरी तरह सफल रहे हैं। राहुल गांधी द्वारा आरंभ की गई भारत जोड़ो पदयात्रा के समापन में जम्मू कश्मीर पहुंचे बस्तर के युवा सांसद दीपक बैज ने श्रीनगर में मीडिया से चर्चा करते हुए उक्त बातें कही।
श्री बैज ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने देश को नफरती माहौल से बचाने के लिए पूरे देश की ऐतिहासिक पदयात्रा की है। डेढ़ सौ दिनों में लगभग 3, 650 किमी लंबी पदयात्रा कर उन्होंने इतिहास रच दिया है। देश की आजादी के बाद यह सबसे लंबी पदयात्रा रही है। इस यात्रा के जरिए उन्होंने पूरे देश में भाईचारे का माहौल निर्मित कर दिया है। देशवासियों का अभूतपूर्व स्नेह उन्हें मिला है।
बैज ने कहा कि राहुल गांधी को देश की चिंता है। देश को नफरत की आग से बचाने के लिए उन्होंने इतनी लंबी तपस्या की है, जो सार्थक भी साबित हुई है। बस्तर के सांसद ने कहा कि राहुल जी के लिए सत्ता नहीं, बल्कि देश सर्वोपरि है। इस पदयात्रा के जरिए उन्होंने इस बात को साबित करके भी दिखा दिया है। बैज ने कहा कि राहुल गांधी की इस ऐतिहासिक पदयात्रा से कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास प्रबल हुआ है।
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में जब राहुल गांधी तिरंगा फहरा रहे थे, तब सांसद बैज वहां राहुल गांधी के साथ ही मौजूद थे। पदयात्रा में राहुल गांधी के साथ अपनी सहभागिता को सांसद दीपक बैज स्वयं के लिए गौरवपूर्ण बताया।
बैज ने पदयात्रा में शामिल होने श्रीनगर पहुंचे बिहार के सांसद मोहम्मद जावेद से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों सांसदों के बीच लंबी चर्चा हुई।
सांसद बैज के साथ लोहंडीगुड़ा के जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप,पूर्व प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव दुर्गेश राय सहित बस्तर की टीम भी भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल होने जम्मू कश्मीर गए हुए हैं।