दन्तेवाड़ा

सडक़ नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते मोलसनार के ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान
29-Jan-2023 9:37 PM
सडक़ नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते मोलसनार के ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

14 वर्षों से सडक़ की कर रहे मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 जनवरी।
  ‘सडक़ नहीं तो वोट नहीं’  नारों के साथ दंतेवाड़ा जिले के मोलसनार के ग्रामीणों ने सडक़ की मांग को लेकर आगामी चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला कर लिया। उनकी माने तो गांव में जब तक सडक़ नहीं बन जाती, आगामी सभी चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

 

दरअसल, दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से 30 दूर किलोमीटर दूर स्थित मोलसनार गांव के ग्रामीण विगत 14 वर्षों से सडक़ की मांग करते आ रहे हैं, पर राजनीतिक पैठ रखने वाले  ठेकेदार के अडिय़ल रवैय्ये के चलते आज पर्यंत ग्रामीणों की सडक़ नहीं बन पाई, जिसके चलते मोलसनार सहित उदेला गांव के लोगों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। खराब सडक़ की वजह से आपातकाल में एम्बुलेंस चालक गांव तक एम्बुलेंस ले जाने में कतराते है, वाहनों की हालत जर्जर हो गई है, अनुविभागीय कार्यालय बचेली आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है।

बेहनार गांव में लगाये गए सडक़ की तरह जर्जर हालत में लगे बोर्ड अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत अम्बिकापुर के ठेकेदार योगेश जायसवाल द्वारा लगभग 6 करोड़ की लागत से बेहनार-मोलसनार से उदेला तक  लगभग 9 किलोमीटर डामरीकृत सडक़ 5 अक्टूबर 2018 से निर्माण शुरू किया गया था, जो अब तक नहीं बन सका । वहीं कोवा पारा से बेहनार तक साढ़े 3 किलोमीटर की प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना की सडक़ 14 वर्षों से नहीं बन पाई है ।

 ग्रामीणों की माने तो हर बरसात से पहले केवल  गिट्टी लाकर रख दिया जाता है, पर सडक़ का कभी शुरू नहीं हुआ है। 

शुक्रवार को मोलसनार गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने चौपाल लगाकर फैसला करते हुए कहा कि अब सब्र का बांध टूट चुका है कलेक्टर सहित विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगा चुके हैं, पर ठेकेदार से काम करा पाने की हिम्मत किसी में नजऱ नहीं आती। जब तक सडक़ बन नहीं जाती तब तक हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे किसी भी पार्टी को वोट नही देंगे । सडक़ किसी भी क्षेत्र विकास की पहली सीढ़ी मानी जाती है इतिहास गवाह है जिस इलाके में सडक़ पहुंच जाती है वहां का विकास तेज़ी से होता है । 

सरपंच मोलसनार राकेश भास्कर  का कहना है कि हमारे चुने हुए जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन से बार बार गुहार लगाने पर भी सडक़ निर्माण नहीं हो रहा है ऐसे में ग्रामीणों को बहुत दिक्कत हो रही है । बाहर के ठेकेदार काम नहीं करते और सांठगांठ कर पैसा निकाल लेते हैं।  जनपद सदस्य संजय भास्कर का कहना है कि अंदरूनी नक्सलगढ़ में चुनौतियों का सामना करते हुए सडक़ बनाई जा रही है दूसरी तरफ हमारे सम्पूर्ण सहयोग करने और मांग के बावजूद सडक़ नहीं बनाया जाना जिले के अधिकारियों की दोहरी मानसिकता का उदाहरण है।

उपसरपंच राजेश भास्कर का कहना है कि बार-बार कलेक्टर के पास शिकायत की पर ठेकेदार द्वारा केवल गिट्टी लेकर सडक़ किनारे रख दिया गया है । अब तो कलेक्टर मिलने का पर्ची भी लौटा दे रहे है अब किससे गुहार लगाएं समझ नही आ रहा। अब बहिष्कार आंदोलन करना ही पड़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news