गरियाबंद

पनिका मानिकपुरी समाज का वार्षिक सम्मेलन
30-Jan-2023 3:51 PM
पनिका मानिकपुरी समाज  का वार्षिक सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजिम, 30 जनवरी।
छग मानिकपुरी पनिका समाज अतरमरा परिक्षेत्र का वार्षिक सम्मेलन ग्राम रजनकटा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्यद्वय रोहित साहू एवं चंद्रशेखर साहू शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पनिका मानिकपुरी समाज के जिलाध्यक्ष प्रशांत मानिकपुरी ने की। 
इस दौरान सभी समाजजनों व अतिथियों ने सद्गुरु कबीर साहब की विधिवत चौका आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लोगों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि मानिकपुरी पनिका समाज की अपनी अनूठी संस्कृति व परंपरा है। समाज की अपनी एक विशिष्टता है जो कि सद्गुरु कबीर साहेब के उच्च आदर्शों पर चलने वाला सात्विक, सभ्य सुसंस्कृत समाज है जिनका रहना-खाना पूरी तरह सात्विक है जो प्रत्येक समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि किसी भी समाज का विकास और उत्थान उसकी संगठित एकता पर ही निर्भर है। मानिकपुरी पनिका समाज को आज उसी एकता को प्रदर्शित की है। हम सब सामाजिक रुप से संगठित रहकर ही समाज में जन जागरण कर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना होगा। 
उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन समाज के जिलाध्यक्ष प्रशांत मानिकपुरी ने की। इस दौरान सरपंच राजेश्वरी दिवान, उपसरपंच लक्ष्मी नाग, भुखन निषाद, सुरेश मानिकपुरी, जगत राम, पूर्व सरपंच किसन कंडरा, गुलाब यादव, केशव दास, वेनुदास, परिक्षेत्र अध्यक्ष अधीन दास, गोवर्धन दास, चेतन दास, संयोजक प्रकाश नारायण, ओमकार दास, उमेन्द्र दास पंचू दास, नथेल दास सहित मानिकपुरी पनिका समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news