गरियाबंद

श्रीमद् भागवत कथा का रसपान ही मुक्ति का मार्ग है-रूपसिंग
30-Jan-2023 3:59 PM
 श्रीमद् भागवत कथा का रसपान ही मुक्ति का मार्ग है-रूपसिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 30 जनवरी।
फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम देवगांव में साहू परिवार की सार्थक प्रयास से कथावाचक पंडित रामकुमार शर्मा के सानिध्य में नव दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 

इस कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू शामिल होकर पूजा अर्चना की एवं कथा का श्रवण किया। साथ ही महाराज जी को श्रीफल एवं शाल भेंट कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। अपने उद्बोधन में श्री साहू ने कहा कि बड़ा सौभाग्य की बात है मेरे ग्रह ग्राम में पंडित रामकुमार शर्मा जी के मधुर वाणी से हम सबको भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम माता कौशल्या के भागवत गीता महापुराण सुनने का अवसर मिल रहा है। भगवान की कथा सुनकर समाज में समरसता, परिवार में एकता के संदेश दे रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन काल में समय निकालकर भागवत पुराण के माध्यम से जिंदगी में सार्थक बनने का पहल करना चाहिए। सत्संग के माध्यम से हम सब मिलकर नया पीढ़ी बच्चों एवं समाज को समरसता बनाने में अहम योगदान दें ताकि हिंदू समाज हमेशा की तरह जागरूक बनता है। आयोजन समिति साहू परिवार के द्वारा रूपसिंग साहू का श्रीफल एवं गमछा भेंट कर सम्मान किया। 

इस अवसर पर भावराम साहू, जगत राम साहू, जगतू राम साहू, डूमेश्वर, दूजराम, टीकम, नोहर, अर्जुन, अरुण, भुवन, तेजराम, हीरालाल, श्रीमती राम कुंवर साहू, विक्रमा बाई, निर्मला बाई, बुद्धा बाई, झामेश्वरी साहू, माधुरी वैशाखी, उर्वशी, शकुन, उषा, कांति, संतोषी, मीराबाई सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन एवं ग्रामवासी मौजूद थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news