रायपुर

रायपुर, 30 जनवरी। पुरानी बस्ती स्थित जैतू साव मठ के गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं दूधाधारी मठ में महंत राम सुंदर दास मठ समिति में ट्रस्टी अजय तिवारी निगम में सभापति प्रमोद दुबे भारत स्काउट गाइड राज्य जिला अध्यक्ष सुरेश शुक्ला मठ समिति में महामंत्री महेंद्र अग्रवाल सहित महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी डॉग गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर संगीता घई अग्रसेन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र राजपूत सहित विशिष्ट गणमान्य नागरिक व पार्षद पुरानी बस्ती शामिल हुए। सर्वधर्म प्रार्थना में भारत स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं सहित कई कॉलेज के छात्र-छात्राएं और स्टाफ शामिल हुआ सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्मान में आगंतुकों की उपस्थिति में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित हुआ कमला देवी संगीत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बापू के प्रिय भजनों को प्रस्तुत किया।