रायपुर
शीला नायक का निधन
30-Jan-2023 4:39 PM

रायपुर, 30 जनवरी। मंगलबाजार ईदगाह भाटा निवासी पंकज नायक की पत्नी श्रीमती शीला नायक (62) का रविवार को सुबह निधन हो गया। अंतिम संस्कार महादेवघाट मुक्तिधाम में किया गया। वे सारांश नायक, सृजन नायक एवं श्रृंखला बनवासी की माता थीं।