रायगढ़

आरएसएस का पथ संचलन
30-Jan-2023 6:28 PM
आरएसएस का पथ संचलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 30 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सुदर्शन संकल्प नाद के माध्यम से शहर में  तीन स्थानों से भव्य पथसंचलन निकाला गया जिसका समागम मिनी स्टेडियम कलेक्ट्रेट मैदान में हुआ।

शहर के तीन स्थान आईटीआई मैदान, रामलीला मैदान और सुंदर राइसमिल के बगल वाले मैदान से यह संचलन घोष के साथ पूरे शहर से होता हुआ हेमुकलानी चैक पर संगम करते हुए वहा से एक साथ मिनी स्टेडियम कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा। जिसके पश्चात गीत एवं गुणवंत जी कोठरी (अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) का उद्बोधन प्राप्त हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनराज साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गुणवंत कोठरी (आ. भ. का. स.), रायगढ़ विभाग के मां. विभाग संघचालक विजय शंकर पटनायक एवं रायगढ़ जिला के  जिला संघचालक डॉ. प्रकाश मिश्रा, सर्व समाज के प्रबुद्ध एवं प्रमुख जन, संत समाज के प्रमुख जन, माता भगिनी उपस्थित थे।

समाज में चरैवेति की भावना एवं एकमेव भाव और भारत माता की जय के भाव को प्रकट करता हुआ यह संचलन इसी उद्देश्य के साथ निकाला गया था।

संत समाज का आशीर्वाद एवं सर्व समाज के प्रमुख जनों का साथ एकमेव भाव के साथ मिला। अन्य नगर के हजारों परिवार इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख संतोष आदित्य के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई।


अन्य पोस्ट