रायगढ़
युवक ने घर में लगाई फांसी
30-Jan-2023 6:30 PM

रायगढ़, 30 जनवरी। घरघोडा के ग्राम कुडुमकेला में युवक ने अज्ञात कारणों से घर के म्यार में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार घरघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडुमकेला में
ईश्वर चौहान उम्र 21 वर्ष सा. कुडुमकेला नवाडीह, थाना घरघोडा ने घर के मियार में गमछे से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। कारण अज्ञात बताया जा रहा है। परिजनों की सूचना पर थाना घरघोड़ा ने मौके पर पहुँच कर शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के हॉस्पिटल भेज दिया , पुलिस ने थाना में मर्ग कायम कर मौत का कारणों को पता लगाने विवेचना शुरू कर दिया है।