महासमुन्द

महासमुंद, 30 जनवरी। त्रिदिवसीय रामायण मासन गान सम्मेलन ग्राम लाफिन कला में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डा. विमल चोपड़ा, अध्यक्ष के रूप में सांसद प्रतिनिधि पवन साहू, विशिष्ठ अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि मोहन साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य राकेश चन्द्राकर, सरपंच हेमीन चन्द्राकर उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. विमल चोपड़ा ने कहा कि हिन्दू धर्म व समाज के लिए भवसागर पार कराने वाले भगवान श्री राम के नाम का मानस गान सौभाग्य की बात है। आज हमारे धर्म एवं संस्कृति पर भयंकर आघात हो रहा है।
उसे नष्ट करने का षडयत्र विदेशी ताकतों द्वारा रचा जा रहा है। ऐसे में मानस ज्ञान की परंपरा हमारे लिए जरूरी है। उन्होंने क हा कि अपनी संस्कृति की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि मोहन साहू ने भी संबोधित किया।