महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 30 जनवरी। खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध ग्राम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला मड़ई मेला हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल है। उक्त बातें संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने ग्राम अनवरपुर में बुढ़वा मालिक गौटिया की पुण्यतिथि पर आयोजित मड़ई मेला व रामायण का पाठ कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।
इस मड़ाई मेला कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच गुलशन शाहजान पाशा ने की। विशेष अतिथि की आसंदी पर मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गणेश शर्मा समीम खान, राजू चंद्राकर, करतार नायक, तूफान दीवान, रमेश साहू विराजमान रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत गांव के देवी देवताओं सहित अनवरपुर के बुढ़वा मालिक गौटिया के समाधि स्थल की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई। तत्पश्चात मड़ई मेला संबंधी पूजा संपन्न हुई। इस दौरान बुढ़वा मालिक की पुण्यतिथि के अवसर पर ग्रामीण जनों के द्वारा रामायण गान भी किया गया और उन्हें याद किया गया।
साथ ही संसदीय सचिव श्री यादव एवं उपस्थित अतिथियों के कर कमलों से ग्राम पंचायत अनवरपुर में बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री यादव ने बताया कि ग्राम अनवरपुर में आयोजित मड़ाई मेला एवं रामायण पाठ छत्तीसगढ़ में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल है और यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। आप सभी ग्रामीण धन्यवाद के पात्र हैं जिनके द्वारा लगातार इस प्रकार के आयोजन आयोजित किए जा रहे हैं और आप लोगों ने अपने इस प्राचीन परंपरा और धरोहर को संरक्षित रखा है। इस दौरान श्री यादव ने राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की भी सारगर्भित जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रमुख- रिजवान पाशा, यजदान पाशा , विधायक प्रतिनिधि शाहजान पाशा,बिसाहत यादव,मोहन पटेल, संत राम बरिहा,जागेश्वर पटेल,कुबेर यादव,मिनुलाल साहू,आनंद पटेल,रज्जू लाल निषाद, मनराखन यादव,पीलादाऊ साहू,मनोहर पटेल,बलिराम साहू,नरेश दीवान,भानु पटेल,ठाकुर राम दीवान,होमिन दीवान,पीलाबाई पटेल,मालती दीवान
पोखराज यादव (अध्यक्ष राजीव युवा मितान) मिथलेश चौहान,महेंद्र यादव,महावीर साहू,सोहन बरिहा,समीर खान,गिरजा,कमला, सहित बड़ी संख्या में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन हुआ माताएं बहने उपस्थित रही।