कोण्डागांव

सिविक एक्शन कार्यक्रम: ग्रामीणों को सामान बांटे
30-Jan-2023 8:40 PM
सिविक एक्शन कार्यक्रम: ग्रामीणों को सामान बांटे

कोण्डागांव, 30 जनवरी। 188 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा कोण्डागांव, धमतरी एवं बस्तर जिले में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन भवेश चौधरी कमाण्डेन्ट 188 बटालियन के निर्देशन में किया गया। 

जोबा में युद्धवीर सिंह टोकस, उप कमाण्डेन्ट 188वीं वाहिनीं के.रि.पु.बल के नेतृत्व एवं देखरेख में ग्राम जोबा, बड़ी उसरी, नयापारा, डोंगरीपारा और करजींपानी में सिविक एक्षन प्रोग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत ग्रामीणों को वाटर फिल्टर 15 लिटर का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में 188वीं वाहिनीं सी.आर.पी.एफ. के निरीक्षक सुरेश कुमार देवरिया एवं कम्पनी के जवानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया। 

इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत जोबा के सरपंच सुदरू राम कश्यप, उपसरपंच सुंदर राम एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। केशकाल में गुफरान अहमद सहा.कमा., के नेतृत्व में बी. 188 समवाय सी.आर.पी.एफ. द्वारा ग्राम पंचायत ग-संजय धनौरा एवं बावनी मारी में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसके दौरान ग्राम ग-संजय धनौरा एवं बावनीमारी में ग्रामीणों को सामाजिक कार्यक्रमों में काम आने वाले सामानों का वितरण किया गया।

 उक्त कार्यक्रम 188वीं वाहिनीं सी.आर.पी.एफ. के निरीक्षक नारायण सिंह, उपनिरीक्षक जीडी हरफूल सिंह एवं समवाय के अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया। 

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत ग-संजय धनौरा की वर्तमान सरपंच मीना कुमारी एवं तथा बावनीमारी की वार्ड पंच मैनीवाई एवं बड़ी संख्या ग्रामीण महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे। विश्रामपुरी में, अभिजीत काले, उप कमांडेंट 188 वीं वाहिनी के.रि.पु.बल के नेतृत्व एवं देखरेख में किया गया। 

इस कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला गोविंदपुर शासकीय प्राथमिक शाला, नयापारा, गोविंदपुर, शासकीय उच्च प्राथमिक शाला, गोविंदपुर और शासकीय प्राथमिक शाला, नयापारा (हातमा) के सभी स्कूली बच्चों को स्कूल किट इत्यादि का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम मे निरीक्षक सुधीर कुमार समवाय अधिकारी डी 188वीं एवं समन्वय के जवानों की मौजूदगी मे आयोजित किया गया। 

इस कार्यक्रम में रवि ध्रुव थाना प्रभारी विश्रामपुरी ग्राम पंचायत कुसमी के वर्तमान सरपंच चेतराम मरकाम, ग्राम पंचायत हातमा के सरपंच फूलमती मरकाम शासकीय प्राथमिक शाला गोविंदपुर के प्रधानाध्यापक सियाराम नागेश शासकीय प्राथमिक शाला नयापारा गोविंदपुर के प्रधानाध्यापक नगीना कोर्राम आदि उपस्थित रहे। 

पुस बालाघाट में बन्ना राम सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में एफ 188 समवाय सी.आर.पी.एफ. द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत पुष्पा, पालम, महिमा, ककनार, रतेंगा व तिरथा मे युवा मितान समिति प्राथमिक मिडिल हाईस्कूल के छात्र-उच्च छात्राओं व बालक आश्रम के विद्यार्थियों के बीच कैरम बोर्ड, स्किपिंग रोप, फुटबाल, बोलीबाल, बैडमिंटन एवं क्रिकेट किट का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम मे एफ 188 वाहिनी के अधीनस्थ अधिकारी, जवान एवं युवा मितान समिति, प्राथमिक मिडिल हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक शैलजा सिंह परिहार तथा स्कूली बच्चे एवं रतेंगा के सरपंच शांति कश्यप व ग्रामीण उपस्थित रहें। बोरई में, अभिजीत काले, उप कमांडेंट 188 वीं वाहिनी के.रि.पु.बल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मेनपुर, एवं बनियाडीह, में सिविक एक्शन प्रोग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत ग्राम पंचायत मानपुर, एवं बनियाडीह, के ग्रामीणों का वाटर फिल्टर 15 लीटर का वितरण किया गया । उक्त कार्यक्रम में 188वीं वाहिनीं सी.आर.पी.एफ. के निरीक्षक जीडी विनोद कुमार समवाय अधिकारी 188 एवं समवाय के अन्य जवानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया।

 इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मैनपुर, एवं बनियाडीह, सरपंच भुवनेश्वर एवं ग्रामीण महिलाएं, पुरुष एवं नवयुवक उपस्थित थे। इस अवसर पर अधिकारियों ने अपने संबोधन में सिविक एक्शन प्रोग्राम का उद्देश्य बताया की सी.आर.पी.एफ की देश के नागरिकों की रक्षा के साथ-उंचे साथ ग्रामीणों और जवानों के बीच भाईचारे का संबंध स्थापित करना है जो उम्मीद के मुताबिक पूरा हो रहा है तथा क्षेत्र के लोगों मे के.रि.पु.बल के प्रति विश्वास की भावना जागृत हो रही हैं। सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं गांव को स्वच्छ रखने की सलाह दी साथ ही गांव के युवा छात्रो को बल में भर्ती होने हेतु भर्ती के प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्रदान की गई ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news