रायगढ़

सूने मकान में युवक की जली लाश मिली, हत्या की आशंका, जांच शुरू
30-Jan-2023 8:57 PM
 सूने मकान में युवक की जली लाश मिली,  हत्या की आशंका, जांच शुरू

दोनों भाईयों पर संदेह, फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 जनवरी।
सोनूमुड़ा मोहल्ले में कल सुबह एक मकान में युवक की जली लाश मिलने से  क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना के बाद से मृतक युवक के दोनों भाई फरार हो गए हैं।

इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि जूटमिल क्षेत्र के सोनुमूडा में एक 35 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली है। प्रथम दृष्टया लग रहा था कि मामला आत्महत्या का है, परंतु घटना स्थल का निरीक्षण करने पर पता चला कि मृतक युवक के सिर पर र्इंट मारकर उसकी हत्या कर शव को घसीटा गया है। जिससे लगता है, मामला हत्या का है वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है और उनके दिशा निर्देश के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।  

पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह जूटमिल थाना क्षेत्र के सोनुमुडा मोहल्ले में जितेश चौहान (42) की जली हुई लाश मिली। मृतक युवक सोनुमुड़ा का रहने वाला था, लेकिन भाईयों के साथ हुए विवाद के बाद वह उनसे अलग होकर विनोबा नगर में रहता था। 

बताया जा रहा है कि मृतक युवक शनिवार की शाम अपने दो भाईयों रितेश और मुकेश चौहान के साथ देखा गया था। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीनों भाईयों में बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद उन्होंने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया होगा। घटना के बाद से मृतक के दोनों भाई फरार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही जूटमिल थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवा दिया है।


अन्य पोस्ट