बस्तर

पागल कुत्ते ने दर्जन से अधिक पर किया हमला, ग्रामीणों ने मार डाला
31-Jan-2023 12:54 PM
पागल कुत्ते ने दर्जन से अधिक पर किया हमला, ग्रामीणों ने मार डाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 जनवरी।
कल सुबह तोकापाल ब्लॉक के छापर भानपुरी में घर के बाहर धूप सेक रहे ग्रामीणों के ऊपर पागल कुत्ते ने हमला करना शुरू कर दिया, जिसके बाद एक के बाद एक सामने आने वाले के ऊपर कुत्ते ने हमला करते हुए भाग गया। घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोगों ने कुत्ते का पीछा करते हुए उसे मार डाला, वहीं घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज ले जाया गया। 

घटना की जानकारी देते हुए छापर भानपुरी के 60 वर्षीय बुजुर्ग माडा ने बताया कि सोमवार की सुबह घर के बाहर बैठकर धूप सेक रहा था कि अचानक पीछे से आए कुत्ते ने अचानक उसके हाथ में काट लिया, वहीं अन्य महिला सुबली 60 वर्षीय के पैर में व हरिराम 60 वर्ष के हाथ में काट कर गांव से भागते हुए दूसरे पारा की ओर भागा, जहां घर के बाहर चाय पी रहे जगजीत 35 वर्ष के पैर में काटने के बाद घर के सामने बैठी उसकी मां डोमनी को काटने लगा, जिसके बाद बेटे ने कुत्ते के ऊपर डंडा से हमला करना शुरू कर दिया, किसी तरह से कुत्ते ने महिला को छोडक़र वहां से कुछ दूरी पर खड़ी हरबती 21 वर्ष के हाथ में काटते हुए भाग गया। इन सबके अलावा गांव के ही अंदर घरों में बंधे गाय के बच्चों को भी काटने के बाद भाग निकला। 

 लगातार लोगों को काटने की सूचना गांव में फैलते ही लोग घरों से डंडा से लेकर कुल्हाड़ी लेकर कुत्ते की खोजबीन में लग गए। कुत्ते ने अलग अलग जगहों में जाकर लोगों को काट रहा था, गांव वालों के हाथ में कुत्ते के आते ही उसे मार कर घायलों को 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई।

108 की ईएमटी यामिनी पांडे व पायलेट राजेश नाग मौके पर पहुंच कुछ लोगों को लोहड़ीगुड़ा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जबकि कुछ घायलों ने अपने निजी वाहन से मेकाज आए, जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

गांववालों का कहना था कि अचानक हुए इस घटना के बाद गांव में छोटे बच्चों के सुरक्षा को लेकर परिजनों की चिंता बढ़ गई है, उनका कहना है कि अब छोटे बच्चों को इस तरह से खुले में नहीं छोड़ा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news