बस्तर

आधार कार्ड व वोटर आईडी मिला ओडिशा का
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 जनवरी। जगदलपुर से ओडिशा की ओर निकली ट्रेन में सवार एक युवक की गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी देर रात आरपीएफ जवानों ने बोधघाट पुलिस को दी।
मृतक के जेब की तलाशी लेने पर उसके पास से आधार कार्ड, वोटर आईडी ओडिशा का मिला। पुलिस ने इस मामले को लेकर ओडिशा पुलिस से संपर्क किया है। अभी मृतक के परिजनों की खोजबीन की जा रही है।
बोधघाट थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार की रात को आरपीएफ ने जानकारी दी कि करकापाल पटरी पर एक युवक की गिरने से मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ घटना स्थल पहुंची।
शव को देखने से प्रथम दृष्टया लग रहा था कि युवक शायद दरवाजे के बाहर खड़ा होकर बाहर की ओर देखने के दौरान अचानक बैलेंस बिगडऩे से वह गिर पड़ा, जहां सिर, चेहरे, हाथ, पैर आदि में चोट लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के जेब की तलाशी लेने पर उसके पास से आधार कार्ड, वोटर आईडी ओडिशा का मिला।
पुलिस ने इस मामले को लेकर ओडिशा पुलिस से संपर्क किया है। अभी मृतक के परिजनों की खोजबीन की जा रही है। फिलहाल शव को पीएम के लिए मेकाज भेज दिया गया है।