महासमुन्द
फोर्टिफाइड चावल वितरण वितरण अप्रैल से
31-Jan-2023 3:16 PM

महासमुंद, 31 जनवरी। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिले में संचालित सभी उचित मूल्यों की दुकानों में माह अप्रैल 2023 से फ ोर्टिफ ाइड चावल का वितरण की जाने एवं सभी आवश्यक तैयारी के साथ विभिन्न माध्यमों से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा है। फोर्टिफाइड चावल में आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी 12 जैसे पोषक तत्व होते हैं जिसके सेवन से पोषक तत्व की कमी होने से होने वाले एनीमिया एवं कुपोषण जैसी बीमारियों की रोकथाम होगी।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने जिले के उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जिले को एनीमिया एवं कुपोषण से मुक्त बनाने के लिए उचित मूल्य की दुकानों से वितरित फ ोर्टिफ ाइड चावल को उपयोग करें तथा किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी से दूर रहें। इस चावल में काफ ी पोषक तत्व होते हैं जो एनीमिया और कुपोषण को दूर करने में कारगर है।