महासमुन्द

महासमुंद के 9 लोगों को उत्कृष्ट नागरिक सम्मान
31-Jan-2023 3:32 PM
महासमुंद के 9 लोगों को उत्कृष्ट नागरिक सम्मान

काव्यांश कला पथक संस्थान में आयोजित हुआ समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 जनवरी।
महासमुंद जिले की 9 हस्तियों को उनके अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उम्दा काम के लिए उत्कृष्ट नागरिक सम्मान मिला है। बीते दिनों जिला मुख्यालय स्थित काव्यांश कलापथक संस्थान में वसंत उत्सव पर इन हस्तियों को उनके कृतित्व के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। यह समारोह सर्व समाज समन्वय समिति के तत्वावधान में आहुत था।

इस अवसर पर सर्व समाज समन्वय समिति के सूत्रपात करने वाले प्रो.संजीव कर्माकर ने समिति के गतिविधियों की जानकारी उपस्थितजनों को दी। प्रोफेसर संजीव कर्माकर के हाथों सम्मान पाने वालों मेेंं चिकित्सा के क्षेत्र में ताउम्र मरीजों की सेवा करने वाले डॉ. एमवाय मेमन, गजल और साहित्य लेखकर अशोक शर्मा, संगीत साधना में बीआर साहू, साबुन और लकड़ी से भिन्न-भिन्न प्रकार की आकृतियां बनाने वाले जयराम पटेल, योगाचार्य तिलक साव, खेल के क्षेत्र में ओप्रकाश जयसवाल, पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्तरा विदानी, किसानों को धान खरीदी के दौरान भोजन खिलाने वाले विजय बंजारे तथा शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी शौरीन चंद्रेसन शामिल हैं। इस दौरान शहर के ख्यातिनाम नागरिक उपस्थित थे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news