महासमुन्द

70 लीटर महुआ शराब जब्त
31-Jan-2023 3:59 PM
70 लीटर महुआ शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 पिथौरा, 31 जनवरी।
समीप के ग्राम बया में सरकारी स्कूल के सामने पुलिस संरक्षण में खुले आम बिक रही महुआ अवैध शराब पर शनिवार रात जिला कलेक्टर बलोदाबजार रजत बंसल के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी विकास गोस्वामी जिला बलोदाबाजार के मार्गदर्शन में लगातार शिकायतों के बाद आबकारी विभाग ने ग्राम बया में देवप्रसाद मनहरे के यहां दबिश दी। बया स्कूल के सामने स्थित मकान में आरोपी के यहाँ भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त कर कार्रवाई की है।

आबकारी विभाग की विज्ञप्ति में बताया गया की उक्त अवैध शराब बिक्री की लगातार विभिन्न माध्यमों से सूचना मिल रही थी। विभाग द्वारा इसकी पुष्टि होने पर  मकान की  विधिवत तलाशी लेने पर मकान के कमरे से  03 प्लास्टिक के जरीकेन में भरा 20-20 ली. तथा 100 पॉलिथिन की पाउचों में प्रत्येक में 100 एमएल कुल 70 ली कच्ची महुआ शराब तथा 5 प्लास्टिक की जारिकेन में प्रत्येक में 20 किलो कुल 100किलोग्राम महुआ लाहन बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क,च) ,34 (2),59(क)  का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक डॉ सुकांत पांडेय, विपिन पाठक आबकारी मुख्य आरक्षक सूर्यकांत वर्मा, भूनेश्वर सिन्हा नगर सैनिक  अनुराधा,विश्वनाथ जयसवाल, तामेश्वर ध्रुव तथा ड्राइवर निलकंठ का विशेष योगदान रहा।
ज्ञात हो कि उक्त अवैध शराब विक्रय एवम क्षेत्र में जगह-जगह खडख़डिय़ा खिलाए जाने की खबर ‘छत्तीसगढ़’ में लगातार प्रकाशित होती रही है। इसके बावजूद बया पुलिस चौकी के अफसर अवैध कार्यो पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें खुलेआम संरक्षण देते दिखते थे। अंतत: बलौदाबाजार कलेक्टर के संज्ञान में आते ही उन्होंने आबकारी विभाग को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news