रायपुर
युवक से मारपीट, नगदी, मोबाईल लेकर भागा चोर
31-Jan-2023 6:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 31 जनवरी। उरला इलाके में एक युवक से लूट हो गई। आरोपी ने सब्जी खरीदने बाजार गए युवक का रास्ता रोक मारपीट की फिर जेब मे रखा मोबाईल और नकदी को लूट कर फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शीतला तालाब निवासी रूपेश कवंर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार की शाम को वह ईतवारी बाजार बीरगांव गया हुआ था। जहां पर वो सब्जी खरीदने के बाद वापस घर की ओर आ रहा था। तभी रास्ते में वहीं बीरगांव का रहने वाला मुकेश मघुकर वहां पर आ गया और रास्ता रोककर जबरन गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर आरोपी ने लातघुसों से मारकर पैंट के जेब में रखा मोबाईल और 13हजार नकदी को लूट कर वहां से फरार हो गया। इसकी शिकायत रूपेश ने थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी मुकेश मधुकर के खिलाफ 394 का अपराध दर्ज कर कार्रवाही की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे