गरियाबंद

दानदाता ने कहा- तालाब का रखरखाव सरकार नहीं कर सकती तो तालाब वापस करें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 31 जनवरी। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अडग़ड़ी के आश्रित ग्राम जरहीडीह पक्की सडक़ किनारे बने पुराना तालाब जहां ग्रामीणों के साथ आवाजाही करने वाले राहगीरों, मालगाड़ी वाले अपने निस्तारी के लिए तालाब का उपयोग करते हैं। तालाब में हमेशा लबालब पानी भरा रहता था, लेकिन अब तालाब के अस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है।
जन समस्या निवारण शिविर में इस तालाब को बचाने कई बार गुहार लगाया गया, लेकिन नतीजा शून्य ही रहा। जिसकी वजह से ग्रामीणों को गर्मी मेेंं भीषण समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
निस्तारी तालाब के लिए लगभग 3 एकड़ निजी पट्टे वाली जमीन को दान देने वाले मुखिया सुकदेव नेताम ने कहा है कि मैंने जनहित में तालाब निर्माण के लिए अपने जमीन को दान में दिया था, लेकिन तालाब का अस्तित्व खतरे में हैं, इसलिए तालाब मुझे सौंप दिया जाए तो बेहतर होगा।
अडग़ड़ी के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम बताया कि निस्तारी तालाब के निकास नाली का मरम्मत हेतु जन समस्या निवारण शिविर में आवेदन भी लगाया जा चुका है लेकिन आवेदन की अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई । मनरेगा में यह कार्य हो सकता है निश्चित तौर से संबंधित विभाग को इस दिशा में पहल करना चाहिए।