सरगुजा
दिव्यांग बालक छात्रवृत्ति व ट्राई साइकिल की मांग को लेकर पहुंचा जनदर्शन
31-Jan-2023 7:38 PM

अम्बिकापुर, 31 जनवरी। छात्र मिथुन साहनी माता सुमन साहनी और पिता के साथ मंगलवार को जनदर्शन में पहुंच स्कूल आने-जाने में हो रही परेशानी को लेकर ज्ञापन सौंपा और ट्राई साइकिल सहित छात्रवृत्ति दिलाए जाने की मांग की है।
जिला मुख्यालय अंबिकापुर के शासकीय माध्यमिक शाला नमना कला में पढऩे वाले छात्र मिथुन साहनी ने बताया कि वह स्कूल में दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ छात्रवृत्ति से भी वंचित है।
बताया गया कि छात्र चलने फिरने में असमर्थ है, पर पढऩे की जिज्ञासा उसके अंदर प्रबल है और नियमित स्कूल समय पर पहुंच जाता है।