बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 जनवरी। लवन खंड के ग्राम कोईदा में विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कार्यकारिणी गठन के बाद प्रथम प्रवास पर गांव में धर्म जागरण रैली कर माँ महामाया का दर्शन किया एवं दायित्ववान कार्यकर्ताओं ग्रामीणों की बैठक ली।
बैठक में धर्मांतरण रोकने, नशामुक्त समाज का निर्माण करने एवं धार्मिक कार्यों में कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का निर्देश दिये।
पैसर में लोकेश्वर प्रसाद को ग्राम अध्यक्ष के रूप में, चेतराम को संयोजक के रूप में, मनाराम केवट को सत्संग प्रमुख के रूप में नियुक्त किया और अजय केवट, आशीष केवट, ताराचंद, दामोदर, राज, गोपाल, दिलीप, सानू, अजय, सूरज कुमार, लकेश्वर,नीतीश कुमार, मोहन,दुर्गेश, दीपक कुमार, महेंद्र कुमार, धनसाय सभी ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही लोगों को धर्म सम्मत कार्य करते हुए चादर और फादर से दूर रहने की हिदायत दी गई। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष कृष्णकांत पाण्डेय, कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश तिवारी, सरखोर खंड मंत्री मुकेश पटेल, संयोजक विनय फेंकर, लवन खंड संयोजक विजय साहू,कोरदा अध्यक्ष पीतांबर वर्मा, सरखोर सह संयोजक चंद्रकांत, कोईदा ग्राम अध्यक्ष डॉ दुलेश साहू, संयोजक उमेश साहू एवं बड़ी संख्या में सरखोर, लवन, कोईदा, पैसर, चंगोरी, मरदा, सुनसुनिया, धाराशिव, सिंघारी, सेमरिया कोरदा के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।