रायगढ़

प्लांट में घुसकर उत्पात मचाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
31-Jan-2023 8:12 PM
प्लांट में घुसकर उत्पात मचाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 31जनवरी। थाना पूंजीपथरा अंतर्गत ग्राम सराईपाली स्थित श्री रूपानाधाम स्टील प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी में छेरछेरा के नाम पर चंदा मांगने घुसकर प्लांट के सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले 5 अन्य आरोपियों की पहचान कर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस के मुताबिक प्लांट के महाप्रबंधक सुधीर कुमार सिंह (53) ने 7 जनवरी को थाना पूंजीपथरा में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 6 जनवरी की शाम करीब 04.30 बजे कंपनी के गेट पर करीब 40-50 असामाजिक तत्व छेरछेरा का चंदा मांगने आये थे जिसमें से एक का नाम बबलू सोनी निवासी सराईपाली का रहने वाला है और एक का बरपाली महिला सरपंच का पति बाबू सिदार है। वे लोग चंदा मांगने प्लांट अंदर घुसने लगे तो सुरक्षाकर्मियों  द्वारा उन्हें रोका गया। तब वे लोग गाली गलौज करते हुये मेन गेट को धक्का से खोलकर अंदर घुस आये और सुरक्षाकर्मियों से हाथ, डण्डा से मारपीट किए। थाना पूंजीपथरा में आरोपियों पर धारा  452, 294, 323, 147, 148, 427  भादवि का अपराध कायम किया गया।

अपराध अनुसंधान के क्रम में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के हमराह स्टाफ पुलिस टीम द्वारा दूसरे ही दिन अपराध में संलिप्त दो आरोपी बबलू सोनी निवासी सराईपाली थाना पूंजीपथरा तथा नंद कुमार सिदार उर्फ बाबू सिदार निवासी बरपाली थाना पूंजीपथरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।

अन्य आरोपियों की पतासाजी के क्रम में चश्मदीद गवाहों, सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पर 5 आरोपियों की पहचान किया गया है। घटना में शामिल आरोपी भानु प्रताप भोय, श्यामलाल सिदार, शत्रुघन सिदार, रामाधीन सिदार, प्रेम सिदार सभी निवासी बरपाली थाना पूंजीपथरा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध में शामिल होना बताया है जिनसे अपराध में प्रयुक्त पिकअप वाहन तथा आरोपी भानु प्रताप भोय और श्यामलाल सिदार से घटना में प्रयुक्त दो डंडा जब्त कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news