कोण्डागांव

रक्षाबंधन पर विधानसभा की मितानिनों को किया आमंत्रित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 31 जनवरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं केशकाल विधायक संतराम नेताम मंगलवार को केशकाल विकासखंड के दौरे पर थे। इस दौरान सुबह विधायक ने अपने निवास कार्यालय में चौपाल लगाकर आम जनता की समस्याओं का निराकरण किया। इसके पश्चात विधायक आईटीआई परिसर में आयोजित मितानिन महिलाओं के 27वां चरण प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान मितानिन महिलाओं ने विधायक के समक्ष अपने अपने कार्यों से जुड़े अनुभवों को साझा किया। साथ ही आगामी रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर विधायक ने सभी मितानिनों को अपने निवास में आमंत्रित भी किया है, वहीं मितानिनों के लिए स्वीकृत भवन के मरम्मत हेतु पांच लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
ज्ञात हो कि 8 जनवरी से 31 जनवरी तक चले इस प्राशिक्षण शिविर में गर्भवती महिलाओं में खतरे के लक्षण, स्तनपान की जानकारी, नवजात बच्चों के सेहत का ध्यान रखने, सुरक्षित गर्भपात, अस्पताल में मरीजों के अधिकार, खून की कमी समेत अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर मितानिन महिलाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस दौरान वि.स उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने में मितानिनों का विशेष योगदान रहता है। जिस प्रकार से कोरोना काल मे आप सभी ने नि:स्वार्थ भाव से कार्य किया है यह सराहनीय है। संतराम ने मितानिनों से कहा कि आप सभी की मदद के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा। इस दौरान उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य सगीर कुरैशी, वरिष्ठ कांग्रेसी यूनुस पारेख, प्रवीण अग्निहोत्री, ओमप्रकाश मरकाम, कमलेश ठाकुर, श्रीपाल कटारिया, बीएमओ अमृतलाल रोहलेडकर, बीपीएम उमेश मरकाम समेत सभी मितानिन महिलाएं मौजूद रहीं।