कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 31 जनवरी। बस्तर संभाग की पहली कब - बुलबुल की टीम राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव के लिए अभनपुर रवाना हुई।
एक से 3 फरवरी तक होने वाली राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में शामिल होने कोंडागांव के 14 सदस्यीय टीम पवन साहू कब मास्टर एवं दीपमाला वैष्णव फ्लॉक लीडर के नेतृत्व में प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़ेबेंद्री से 6 कब एवं प्राथमिक शाला बाजार पारा कोंडागांव से 6 बुलबुल की टीम राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में शामिल होने राज्य प्रशिक्षण केंद्र झांकी अभनपुर के लिए 12.15 बजे रवाना हो चुके हैं।
ज्ञात हो कि बस्तर संभाग का यह पहला कब -बुलबुल टीम है, जो राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल होंगे। जिसमें 7 से 10 आयु वर्ग के कब- बुलबुल सम्मिलित है।
इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त स्काउट देव साहू ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड नीलम श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार दुबे, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी इरशाद अंसारी ,बस स्टैंड पर उपस्थित होकर कब - कब - बुलबुल दल को राजकीय प्रशिक्षण केंद्र झांसी अभनपुर के लिए रवाना किया गया।