कोण्डागांव

छत्तीसगढ़ी कहानी पठन,कविता पाठ ने बांधा समा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 31 जनवरी। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का राज्य स्तरीय आंचलिक लोक सहित्य सम्मेलन नागर्जुन विज्ञान महाविद्यालय सभागार में 28 से 30 जनवरी तका हुआ।
राजभाषा आयोग के सचिव डॉ. अनिल भतपहरी की अध्य्क्षता में प्रदेश भर से आये दिग्गज साहित्यकरों की उपस्थिति में चार सत्रों में आँचलिक साहित्य में युवाओं के योगदान व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भूमिका पर गहन विचार विमर्श किया गया। आमंत्रित साहित्यकरों के कविता पाठ व कहानी पठन को खूब सराहना मिली।
कोंडागांव जिले से ब्रजेश तिवारी, विश्वनाथ देवांगन, उत्तम नाइक ने राज्यगीत व हल्बी, छत्तीसगरी कविता की प्रस्तुति को सभी ने सराहा। राजभाषा के सचिव डॉ. अनिल भतपहरी ने कोंडागांव जिले से ब्रजेश तिवारी, विश्वनाथ देवांगन, उगरेश मरकाम, जयमती कश्यप, आदि साहित्यकारों का स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।