कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 जनवरी। शहर कांग्रेस कमेटी कोंडागाँव के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जामकोट पारा वार्ड में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीगुड़ा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि गरिमा व सादगी के साथ शाला के छात्र-छात्राओं के साथ मनाई गई।
सर्वप्रथम उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात उपस्थित कांग्रेसजनों ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाश पोयाम शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा जिला महामंत्री गीतेश गांधी जिला प्रवक्ता शिल्पा देवांगन शिल्प बोर्ड सदस्य शंकर विश्वकर्मा, पार्षद गण योगेंद्र पोयम इरशाद खान,कामदेव कोर्राम जिला सचिव शकूर खान पूर्व पार्षद राजेंद्र देवांगन झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आसिफ मेमन गन्नू पोयाम, आईटी सेल जिला उपाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा बुधराम मरकाम सहीत वार्डवासी भी उपस्थित रहे।