दन्तेवाड़ा

राजस्व प्रकरणों का करें निदान-कलेक्टर
31-Jan-2023 9:25 PM
राजस्व प्रकरणों का करें निदान-कलेक्टर

दंतेवाड़ा, 31 जनवरी। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने संयुक्त जिला कार्यालय में मंगलवार को अफसरों को जनहित में कार्य करने निर्देशित किया, वहीं राजस्व प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निदान के निर्देश भी दिए।
 
उन्होंने डंकिनी सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों के कार्यों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि अपील, डायवर्सन, सीमांकन, जाति प्रमाण पत्र संबंधी लंबित प्रकरणों का समाधान करें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए गंभीरता से कार्य करने की बात कही।  खनिज न्यास मद के वर्षों लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए लंबित कार्यों को समय से करने के निर्देश दिए। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की जिले में प्रगति, गौठान एवं गोबर खरीदी के बारे में जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने गोबर खरीदी के साथ-साथ वर्मी खाद निर्माण में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

उन्होंने पशुओं के वैक्सीनेशन से संबंधित जानकारी ली,  पशुओं की रखरखाव एवं प्रबंधन की व्यवस्थाओं के बारे में दिशा निर्देश दिये। कृषि विभाग द्वारा  सामूहिक उद्वहन सिंचाई की प्रगति के बारे में जानकारी ली। 

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत सभी शासकीय स्कूल भवनों में रनिंग वाटर पेयजल व्यवस्था की अद्यतन जानकारी लेते हुए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने अब प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रहा है। कलेक्टर ने कहा कि जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने अपने घरों से शुरुआत करें। 

अपने कार्यालयों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाएं। कलेक्टर श्री नंदनवार ने सभी अधिकारियों को जिले में पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वालों पर सतत निगरानी रखते हुए कार्रवाई करने की बात भी कही। साथ ही कहा कि प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं वैकल्पिक बैग जैसे कपड़े से बने थैले का उपयोग करने जागरूकता लाने अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में मिलेट मिशन, बायोफ्लॉक यूनिट, पीडीएस, आंगनबाड़ी से संबंधित, आरसीएच पोर्टल के सबंध में भी जानकारी ली गई। उन्होंने पूर्व में निदान शिविर में मिले आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी दिए। 

बैठक में वनमंडलाधिकारी सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन और संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news