रायपुर
10.84 लाख के गांजे के साथ आधा दर्जन तस्कर गिरफ्तार
01-Feb-2023 2:22 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 फरवरी। जीआरपी ने समता एक्सप्रेस की एसी बोगी में सफर कर रहे 6 तस्करों को जीआरपी ने दबोचा। इनसे करीब 1 क्विंटल गांजा जब्त किया।समता एक्सप्रेस की बी 1 बोगी में उड़ीसा के रायगढ़ा से गांजे की बड़ी खेप लेकर आ रहे थे। ये तस्कर 1 रायपुर 4 उड़ीसा और 1 यूपी का रहने वाला है। जब्त गांजे की कीमत करीब 10 लाख 84 हजार रुपए बताई है।
इनमें प्रवीण सिंह मंदिर हसौद रायपुर, अक्षय पाल, रायगढ़ा उड़ीसा,रवि बीडिक़र रायगढ़ा उड़ीसा,बिज्जू पालका,रायगढ़ा उड़ीसा। चिन्नू श्रीराम, रायगढ़ा उड़ीसा,प्रीतम रायदास,बांदा,यूपी।