बेमेतरा

भाजपा संगठन महामंत्री ने तीनों विधानसभा का लिया फीडबैक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय बेमेतरा जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहें। जहां उन्होंने जिले के तीनों विधानसभा नवागढ़, बेमेतरा एवं साजा के पदाधिकारियों से विधानसभा स्तरीय बैठक लेकर संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की।
जामवाल ने पहली बैठक नवागढ़ विधानसभा की दूसरी बैठक साजा विधानसभा एवं अंतिम बैठक बेमेतरा विधानसभा के पदाधिकारियों की ली। बैठक में इनके साथ-साथ जिला प्रभारी पूर्व सांसद लखनलाल साहू, पूर्व मंत्री डीडी बघेल, जिला सह प्रभारी विक्रांत सिंह, नवागढ़ विधानसभा प्रभारी तोखन साहू, प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, जिला महामंत्री विकास धर दीवान व नरेन्द्र वर्मा, सन्ध्या परगनिहा सहित वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।।
8 घंटे की मैराथन बैठक
जामवाल ने शक्ति केंद्र के प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री व पदाधिकारी से नवागढ़, बेमेतरा व साजा के तीनों विधानसभा सीटों को जीतने के लिए गहन चिंतन मनन किया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने करीब 8 घंटे तक मैराथन बैठक ली। यह बैठक 3 सत्र में हुई।
राज्य सरकार की विफलताओं को जन-जन को बताएं
बैठक की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण को सामूहिक रूप में सुना गया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने पदाधिकारियों से परिचय लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में पार्टी की स्थिति के बारे में फीडबैक लिया। विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सुझाव भी मांगें। कार्यकर्ताओं से पूछा गया कि 2023 का चुनाव हम कैसे जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि बूथ को मजबूत बनाना है। पार्टी के सभी कार्यक्रम को अब बूथ स्तर मे करने को कहा साथ ही पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनमानस में राज्य की कांग्रेस सरकार की कमियों को गिनाते हुए केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की उपलब्धियों को हर गांव हर कस्बा, हर मोहल्ला हर शहर हर वर्ग को बताना चाहिए। बैठक में जिले भर से आए पदाधिकारी रहे उपस्थित।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी, पूर्व नपा अध्यक्ष विजय सिन्हा, राजा पांडेय, टार्जन साहू, परमेश्वर वर्मा, दीपेश साहू, मूलचंद शर्मा, नथमल कोठारी, विकास घरडे, बलराम पटेल, छोटू साहू, तोरण यादव, चन्द्रपाल साहू, अजय साहू, बल्लू साहू, सुरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।