महासमुन्द
राइस मिल्स एसोसिएशन का धरना
01-Feb-2023 3:10 PM

महासमुंद,1फरवरी। मंगलवार को भारतीय खाद्य निगम की कार्यप्रणाली के खिलाफ राइस मिल्स एसोसिएशन द्वारा निगम के द्वार के सामने सुबह 11 बजे से धरना आयोजित किया गया। जिसमें अध्यक्ष पारस चोपड़ा, संरक्षक महेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज जिंदल, सचिव तिलोक सांखला,कोषाध्यक्ष इंदर मित्तल, जिला सचिव मनोज पींचा, सतीश चोपड़ा, शैलेंद्र चोपड़ा, विनय अग्रवाल, सुशील बोथरा, जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, हर्ष चंद्राकर, नीरव जैन, मुकेश चौरडिया, प्रतीक चौरडिया, वरुण खेतावत, आशीष मित्तल, नमन जैन, संतोष जैन एवम धीरज जैन उपस्थित रहे। विशेष रूप से रायपुर जिले से श्रवण अग्रवाल भी शामिल हुए। मालूम हो कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा विगत 10 जनवरी से शेर गोदाम बंद कर दिए जाने के विरोध में यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।