धमतरी

कबीर सत्संग एवं जीवन प्रबंधन व्याख्यान माला
01-Feb-2023 3:12 PM
कबीर सत्संग  एवं जीवन प्रबंधन व्याख्यान माला

नगरी, 1 फरवरी। विश्व वंदनीय संत सम्राट सद्गुरु कबीर साहेबजी के मानवतावादी एवं उत्तम विचारों को जन-जन के बीच प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से सप्त ऋषियों की तपोभूमि नगरी-सिहावा अंचल में सद्गुरु कबीर सत्संग समारोह एवं जीवन प्रबंधन व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जीवन प्रबंधन गुरु पूज्य संत श्री गुरुभूषण साहेबजी, श्री कबीर पारख आश्रम सूरत (गुजरात) एवं संत मंडली का सान्निध्य प्राप्त होगा। उक्त आयोजन साहू सदन नगरी में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक किया गया है, जिसमें प्रतिदिन दो सत्रों सुबह 10 से 2 एवं शाम 6 से 8 बजे तक आयोजित होगा।कार्यक्रम का शुभारंभ 31 जनवरी को जनपद पंचायत अध्यक्ष नगरी दिनेश्वरी नेताम के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। 

विशेष अतिथि के रूप में श्रवण मरकाम, हुमित लिमजा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी,  आराधना शुक्ला अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी, प्रेमलता नागवंशी जिला मंत्री भाजपा एवं रविशंकर दुबे पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा नगरी, ए एल बनपेला सेवानिवृत प्राचार्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट