गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 1 फरवरी। पिछले दिनों राजिम भक्तिन माता समिति के संरक्षक डॉ.महेंद्र साहू के सुपुत्र सागर साहू के विवाह समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने शामिल होकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किए।
विवाह समारोह में प्रमुख रुप से पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, कुलदीप साहू, रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष देवनाथ साहू, डॉ.रामकुमार साहू, मंदिर समिति के महासचिव मिजुंन साहू, डॉ.लीलाराम साहू, यशवंत साहू, श्याम साहू, रामकुमार साहू, भोले साहू, भवानी शंकर साहू, नूतन साहू, उमा देवी साहू, देवकी साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवक पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिए वहीं डॉ.महेंद्र साहू द्वारा सभी अतिथियों का गमछा एवं श्री शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।