धमतरी

कलेक्टर ने देखा कुरूद के राजस्व दफ्तरों का हाल
01-Feb-2023 4:06 PM
कलेक्टर ने देखा कुरूद के राजस्व दफ्तरों का हाल

कुरुद, 1 फरवरी। मुख्यमंत्री द्वारा लटकने लटकाने वाले राजस्व मामलों के लिए सीधे कलेक्टर को जिम्मेदार बताने के बाद धमतरी जिला के नवनियुक्त जिलाधीश रितुराज रघुवंशी ने साल के आखिरी दिन कुरुद राजस्व दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया।

 धमतरी जिला में अपनी तैनाती के बाद पहली बार 31 जनवरी को कलेक्टर श्री रघुवंशी ने कुरुद के तहसील एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय का हालचाल देखा। इस दौरान उन्होंने एसडीएम कक्ष, कोर्ट रूम, भू-अर्जन शाखा, कानूनगो शाखा, डाटा सेंटर, सभाकक्ष, लिपिक कक्ष, आवक-जावक शाखा आदि का मुआयना कर अधिनस्थ अधिकारियों को लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम सोनाल डेविड सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार और कार्यालयीन अमला मौजूद था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news