रायपुर

रायपुर, 1 फरवरी। कर्मचारी नेता विजय झा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के चुनाव पूर्व अंतिम बजट में महंगाई रोकने की इच्छाशक्ति का अभाव स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहा है। देश के कर्मचारियों को दूध देने वाली जर्सी गाय समझा गया है।
उन्होंने कहा कि 3 लाख रू तक आयकर सीमा में वृद्धि कर एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व वाहन चालक को भी आयकर सीमा के दायरे में रखा गया है। वृद्धावस्था सुरक्षा शून्य बटे सन्नाटा है क्योंकि पूरे देश में पुरानी पेंशन योजना लागू न करना वह नई अंशदाई पेंशन योजना में 18 वर्षों की राशि की वापसी पर बजट में कोई चिंता नहीं किया गया है। उन्हें पूरे देश में वृद्धजनों सेवानिवृत्तों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि करने से सुई से जहाज तक की कीमतों में वृद्धि होगी। कुल मिलाकर मध्यम श्रेणी नागरिकों को छला गया है।