धमतरी
पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा को स्कूली बच्चों ने ध्यान से सुना
01-Feb-2023 7:46 PM

नगरी, 1 फरवरी। सिहावा हाईस्कूल के सभाहाल में 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्र - छात्राओं ने बड़े ही ध्यान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को सुना। इस दौरान के संस्था के प्राचार्य वेदराम सेन व स्टाफ ने बच्चों के लिए उपयुक्त व्यवस्था कराई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी, युवा मोर्चा महामंत्री नरसिंह मरकाम,शैलेन्द्र धनुसेवक, मुकेश यदु, निशा साहू, संजय शांडिल्य,रश्मि यदु,नमन पटेल,पिलेश्वरी साहू, संस्था के अध्यापकगण व ग्राम के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।