बलौदा बाजार

बाइक चोरी, दो मुख्य आरोपी बंदी, खरीदने वाले दो पकड़ाए
01-Feb-2023 7:51 PM
बाइक चोरी, दो मुख्य आरोपी बंदी, खरीदने वाले दो पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 फरवरी। शहर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया। मोटर सायकल चोरी करने वाले 2 मुख्य आरोपी एवं चोरी का मोटर सायकल खरीदने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने भाटापारा रेल्वे स्टेशन एवं रायपुर रेलवे स्टेशन के पास मोटर सायकल चोरी की थी।

भाटापारा शहर में स्थापित सिटी सर्विलांस सिस्टम सी.सी.टी.वी. कैमरा के माध्यम से शहर में हो रही लगातार चोरी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बारिकी से अवलोकन किया गया, जिसमें मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी का फोटो एवं फुटेज के माध्यम से आसपास के थाना क्षेत्रांन्तर्गत में लगातार तस्दीक किया गया।

आरोपी अनुराग वर्मा जुनवानी थाना पथरिया जिला मुंगेली एवं दुर्गेश वर्मा (23) भिलौनी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के रूप में पहचान होने से हिरासत में लेकर बारिकी से पुछताछ करने पर दोनों ने मोटर सायकल नंबर ष्टत्र25-ष्ट-4792 में 17 जनवरी 23 को दोपहर 1: बजे भाटापारा रेल्वे स्टेशन मेन गेट के पास खड़ी स्पेलेण्डर मोटर सायकल नंबर ष्टत्र22-्रक्च-2344 को पुरानी को चोरी कर योगेश्वर साहू बेलखुड़ी थाना पथरिया जिला- मुंगेली को पाँच हजार रूपये में बिक्री करना तथा पुन: 28 जनवरी की रात करीब 11 बजे रेल्वे स्टेशन भाटापारा के सामने खड़ी मोटर सायकल सी.डी. डीलक्स नंबर ष्टत्र25-छ्व-3783 को चोरी कर ग्राम भिलौनी थाना नांदघाट ले जाकर दुर्गेश वर्मा के घर में छिपा कर रखना बताने पर जब्त किया गया है।

इसी क्रम में करीबन तीन माह पूर्व रायपुर रेल्वे स्टेशन के सामने खड़ी मोटर सायकल डीक्लस नंबर ष्टत्र10-्रक्र-2456 एवं 7-8 दिन पहले रायपुर रेल्वे स्टेशन के परिसर से एक मोटर सायकल डीलक्स बिना नंबर को चोरी करना बताये है, जिसे बेमेतरा ले जाकर हरियाणा निवासी मेनपाल हार्वेस्टर वाले को पांच हजार में ब्रिकी किये थे। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 मोटर सायकल एवं चोरी किये 4 मोटर सायकल किमती 1 लाख रूपये को बरामद किया गया है। आरोपियों को 31 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

भाटापारा शहर में स्थापित सिटी सर्विलांस सिस्टम के माध्यम से भाटापारा शहर के प्रत्येक चौक चौराहो एवं अपराधिक तत्वो की ब्यक्ति पर सतत निगाह रखी जा रही है।

आरोपीयों का नाम,अनुराग वर्मा (25) जुनवानी थाना पथरिया जिला मुंगेली, दुर्गेश वर्मा (23) भिलौनी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा, नेनपाल (39) श्यामगांव थाना गावड़ी जिला करनाल हरियाणा, योगेश्वर साहू (25) बेलखुड़ी थाना पथरिया जिला- मुंगेली हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news