कवर्धा

पट्टा की मांग को ले वार्डवासी पहुंचे एसडीएम ऑफिस, घेराव व धरना-प्रदर्शन की चेतावनी
01-Feb-2023 7:52 PM
पट्टा की मांग को ले वार्डवासी पहुंचे एसडीएम ऑफिस, घेराव व धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 1 फरवरी। नगर पंचायत में विभिन्न समस्याओ प्रधानमंत्री आवास व आवासीय पट्टा संबंधी समस्या को लेकर बड़ी संख्या नगर के कई वार्डों के लोगो ने एसडीएम ऑफिस के सामने पहुंचकर अपनी मांग को रखते हुए  नगर पंचायत के घेराव व धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया। अपने प्रमुख मांगों में प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति नगर पंचायत बोड़ला में आवासीय पट्टा वार्ड नंबर 10 में सीसी रोड व नाली निर्माण वार्ड नंबर 3 में पानी टंकी वार्ड नंबर 1 में मुक्तिधाम से  शमशान शेड एवं  यात्री प्रतीक्षालय को चालू करने वार्ड नंबर 1 में घास भूमि को शासकीय भूमि परिवर्तित कर लोगों को आवासीय पट्टा प्रदान करने एवं बोड़ला जल आवर्धन के रुके कार्य को प्रारंभ करने दलदली रोड के नदी के पुल की ऊंचाई कर नया बनाने वार्ड नंबर 1 ,13 और 14 के मुक्तिधाम का सीमांकन और फेंसिंग किए जाने शासकीय अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा औपचारिक इलाज कर रिफर किया जाता है इस बात को लेकर, नगर पंचायत बोड़ला में आम बाजार को सडक़ से हटाकर अलग स्थान पर किए जाने पार्किंग व्यवस्था व अन्य सभी विषयों को लेकर कलेक्टर अनुभागीय अधिकारी राजस्व तहसीलदार बोलना पुलिस अधीक्षक कवर्धा थाना प्रभारी बोर्ड व समस्त मीडिया प्रभारियों को इसकी सूचना दी गई थी आज सभी लोगों ने बड़ी संख्या में एसडीएम ऑफिस पहुंचकर इन सभी मांगों को रखा और 1 हफ्ते के अंदर इन मांगों पर विचार नहीं किए जाने पर इन सभी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करने की मांग की गई एडीएम ऑफिस आवेदन देने काफी संख्या में नगर पंचायत के समस्त वार्डों के महिला और पुरुष तथा युवा एकत्रित हुए और अपनी मांग एसडीएम ऑफिस में रखी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news