बलौदा बाजार

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया राष्ट्रीयप्रतीक का अनावरण
01-Feb-2023 7:53 PM
जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया राष्ट्रीयप्रतीक का अनावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 फरवरी। विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पिपराही में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया।

इस अवसर पर राकेश वर्मा ने शासकीय प्राथमिक शाला पिपराही के छात्र-छात्राओं को भारत के राष्ट्रीय प्रतीक  के बारे में बताया कि अशोक स्तंभ भारत का राष्ट्रीय प्रतीक है। इसको सारनाथ स्थित राष्ट्रीय स्तंभ का शीर्ष भाग राष्ट्रीय प्रतिज्ञा चिह्न के रूप में लिया गया है। मूल रूप इसमें चार शेर हैं जो चारों दिशाओं की ओर मुंह किए खड़े हैं। इसके नीचे एक गोल आधार है जिस पर एक हाथी के एक दौड़ता घोड़ा, एक सांड़ और एक सिंह बने हैं। ये गोलाकार आधार खिले हुए उल्टे लटके कमल के रूप में है। हर पशु के बीच में एक धर्म चक्र बना हुआ है।

राष्ट्र के प्रतीक में जिसे 26 जनवरी 1950 में भारत सरकार द्वारा अपनाया गया था केवल तीन सिंह दिखाई देते हैं और चौथा छिपा हुआ है, दिखाई नहीं देता है। चक्र केंद्र में दिखाई देता है, सांड दाहिनी ओर और घोड़ा बायीं ओर और अन्य चक्र की बाहरी रेखा बिल्कुल दाहिने और बाई छोर पर। घंटी के आकार का कमल छोड़ दिया जाता है। प्रतीक के नीचे सत्यमेव जयते देवनागरी लिपि में अंकित है। शब्द सत्यमेव जयते शब्द मुण्डकोपनिषद् से लिए गए हैं, जिसका अर्थ है केवल सच्चाई की विजय होती है।

अनावरण के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला पिपराही के छात्राओं के द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत पिपराही पंचगण  शासकीय प्राथमिक शाला पिपराही के छात्र-छात्राएं अन्य ग्रामीण जन काफी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news